मुंबई एयरपोर्ट पर करणी सेना और शिवसेना आमने सामने, चकमा देकर निकल गईं कंगना रनौत

मुंबई,

kangana ranaut supported by india women's wrestler pooja dhanda babita  geeta vinesh phogat compare shiv sena with jackal - कंगना रनौत के समर्थन  में उतरीं कईं महिला पहलवान, गीदड़ से की शिवसेना
अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी है. हालांकि उन्हें मुंबई पहुंचने के साथ ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वो एयरपोर्ट से भारी विरोध से बचते हुए निकल गयी हैं. एयरपोर्ट में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कंगना को काला झंडा दिखाया. हालांकि कंगना के समर्थन में करणी सेना भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. एयरपोर्ट पर कंगना के समर्थक और विरोध करने वाले आमने-सामने आ गये. कंगना के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. इस बीच बंबई हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के घर पर बीएमसी की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है. बीएमसी ने आज सुबह कंगना के घर को बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया था. अभिनेत्री कंगना रनौत आज चंडीगढ़ से 12 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट लीं और करीब 3 बते दोपहर मुंबई पहुंचीं. मुंबई पहुंचने से पहले ही कंगना के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ता जमे हुए थे. हालांकि कंगना को केन्द्र सरकार द्वारा ल् श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इधर, मुंबई निकलने से पहले कंगना रनौत ने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की है. बीएमसी ने जारी किया नोटिस- कंगना रनौत के मुंबई आने की खबर के बीच बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस के बाहर दूसरी बार नोटिस चस्पा कर दिया है. बीएमसी के अधिकारी कंगना के ऑफिस पर हथौड़े चलाने की तैयारी में भी है.

Kangana ranaut is a "Half educated starlet", says Naseeruddin shah but  Kangana didn't take the fight further

कोरेंटिन कर सकती है बीएमसी- कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने पर सबसे अधिक संभावनाएं कोरेंटिन करने की है. महाराष्ट्र सरकार अब भी बाहर से आने वाले लोगों को कोरेंटिन कर रही है. ऐसे में कंगना को भी कोरेंटिन किया जा सकता है. वहीं कंगना कोरेंटिन किए जाने को लेकर पहले ही आशंका जता चुकी है. कंगना ने किया ट्वीट- वहीं मुंबई आने से पहले अभिनेत्ररी कंगना रनौत ने ट्वीट किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा, श्रा लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी. गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी. सुरक्षा में 11 कमांडर- वहीं इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि 9 सितंबर को कंगना का मुंबई जाने का कार्यक्रम है. वहां इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि सुरक्षा की जरूरत पड़े. हिमाचल में सुरक्षा कड़ी करने के हमने डीजीपी को आदेश दिए हैं.

Kangana-Shiv Sena face-off escalates with BMC demolition - india news -  Hindustan Times

गृह मंत्रालय द्वारा वाई प्लस सुरक्षा के मद्देनजर 11 आरपीएफ कमांडो तैनात किए जा चुके हैं . उन्होंने आगे कहा कि कंगना से मेरी बात हुई उन्होंने धन्यवाद दिया कि आपने मुझे मोरल सपोर्ट दिया खासकर तब, जब मैं परेशानी के दौर में हूं. मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं. मुंबई चार-पांच दिनों के लिए जाना होगा वापिस हिमाचल आने पर बात करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.