जनता के लिए 16 मार्च तक खुलेगा मुगल गार्डन
नयी दिल्ली,
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन आम जनता के लिए आगामी 16 मार्च तक खुला रहेगा। गार्डन को सोमवार को देखरेख के कार्यों के लिए बंद रखा जाएगा। इसके अलावा यह मार्च की पहली तारीख को सरकारी अवकाश होने के कारण बंद रहेगा। गार्डन में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक भ्रमण किया जा सकता है, जिसमें अंतिम प्रवेश शाम चार बजे है। इस अवधि में प्रवेश को सात घंटों के भाग में बांटा गया है, जिसमें हर भाग में अधिकतम 300 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
सुरक्षा कारणों के चलते केवल बुकिंग के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन प्रागंण के द्वार संख्या 35 से ही संभव है, जोकि राष्ट्रपति भवन के नॉर्थ एवेन्यू के करीब है। भ्रमण के दौरान दर्शकों को मास्क पहनने, दूरी बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन करना होगा। जिनकी प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग होगी और बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जाएगा।