टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

एमएसएमई के लिए रेटिंग प्रणाली बनाने का आह्वान

नयी दिल्ली, 

केंद्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने योजनाओं की कारगर निगरानी के लिए रेटिंग प्रणाली बनाने का आह्वान किया है। श्री गडकरी ने चैंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई के एक वेबिनार को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि अच्छा कारोबार करने वाले, जीएसटी रिकॉर्ड रखने वाले एमएसएमई को रेटिंग देने के लिए सरल और पारदर्शी कार्यप्रणाली विकसित की जानी चाहिए ताकि वे बैंकों और संस्थानों से वित्त प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व अब भारतीय उद्योग में निवेश करना चाहता है और प्रभावी रेटिंग प्रणाली से एमएसएमई विदेशों से अच्छा निवेश प्राप्त कर सकते हैं। श्री गडकरी ने निर्णय लेने में विलंब को रोकने के लिए योजनाओं की निगरानी के उद्देश्य से डैशबोर्ड स्थापित करने का प्रस्ताव किया। उन्होंने सिडबी से तीन महीने के भीतर निर्णय लेने को कहा।

Leave a Reply