टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सात उड़ानों से यूक्रेन से 1300 से ज्यादा भारतीय लौटे

नयी दिल्ली, 

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत सोमवार को सात विशेष उड़ानों से 1314 भारतीयों को वापस लाया गया। इस प्रकार अब तक 83 उड़ानों के जरिए 17 हजार चार सौ से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया चुका है। नागर विमानन मंत्रालय ने यहां बताया कि कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सात विशेष उड़ानों द्वारा आज 1314 भारतीयों को वापस लाया गया है। इसके साथ 22 फरवरी को ऑपरेशन गंगा के तहत विशेष उड़ानों के शुरू होने के बाद से अब तक 17 हजार चार सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। भारतीय दूतावास द्वारा परामर्श जारी होने के बाद से युद्धग्रस्त यूक्रेन से अब तक 22 हजार से अधिक भारतीयों को बाहर निकाला जा चुका है। ऑपरेशन गंगा के तहत 73 विशेष नागरिक विमान सेवाओं द्वारा वापस लाये गए भारतीयों की संख्या 15 हजार 206 हो गई है जबकि भारतीय वायुसेना की 10 उड़ानें के जरिये 2056 यात्री वापस लाये गये हैं। वायुसेना के परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर द्वारा 201 भारतीयों के साथ रास्ते में हैं और देर शाम तक आने की उम्मीद है।


नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार आज की विशेष नागरिक उड़ानों में से चार नयी दिल्ली आयी हैं जबकि दो मुंबई पहुंची हैं। एक उड़ान की देर शाम तक दिल्ली आने की उम्मीद है। बुडापेस्ट से पांच उड़ानें तथा बुखारेस्ट और सुसेवा से एक-एक उड़ान आयी है। मंगलवार को सुसेवा से तीन विशेष नागरिक उड़ानों से साढ़े छह सौ से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जाएगा। इधर, विदेश मंत्रालय का नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम कर रहा है और आज दोपहर तक 12 हजार 582 कॉल और 9131 ई-मेल का निस्तारण किया जा चुका है।

Leave a Reply