अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के रेहड़ी पटरी वालों के साथ ‘स्वनिधि संवाद’ करेंगे: मोदी

नई दिल्ली ।

PM Modi to svanidhi samvad with MP street vendors on Wednesday | MP के  स्ट्रीट वेंडर्स के साथ बुधवार को “स्‍वनिधि संवाद'' करेंगे PM मोदी, ट्वीट कर  शिवराज सरकार की तारीफ की
सरकार ने रेहड़ी पटरी पर सामान बेचने वाले गरीब लोगों के कोविड महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित होने के मद्देनजर गत एक जून को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की थी। मध्य प्रदेश में इस योजना के तहत साढे चार लाख लोगों का पंजीकरण किया गया है और इनमें से चार लाख से अधिक लोगों को परिचय पत्र तथा वेंडर प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं। राज्य सरकार ने इनमें से पौने तीन लाख योग्य लाभार्थियों के आवेदन पोर्टल के जरिये बैंकों को भेजे थे। बैंकों को मिले आवेदनों में से एक लाख चालीस हजार को 140 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया गया है।

रेहड़ी-पटरी वाले है तो म‍िलेगा 10 हजार रु का कर्ज, जानि‍ए पूरी योजना |  Street Vendor Will Get Benefit Of 10 Thousand - Hindi Goodreturns

प्रधानमंत्री स्वनिधि के अंतर्गत देश में कुल स्वीकृत आवेदनों में से 47 प्रतिशत आवेदन मध्यप्रदेश के हैं। इस योजना के मामले में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। इस स्वनिधि संवाद में मध्यप्रदेश के 378 नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थान पर पी.एम. स्वनिधि के लाभार्थियों के लिए कार्यक्रम का प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश राज्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान भी वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री जी प्रदेश के 3 लाभार्थियों से उनके कार्य स्थल से वर्चुअल संवाद करेंगे। मध्य प्रदेश राज्य द्वारा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के पूर्व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर तैयार फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Leave a Reply