टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित करेंगे मोदी

नयी दिल्ली, 

पाकिस्तान पर 1971 में भारत की निर्णायक एवं ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित करेंगे। इस जीत को समूचे देश में स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और पूरे वर्ष विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वर्णिम विजय वर्ष के दौरान मनाए जाने वाले विजय समारोह की शुरुआत कल राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर एक कार्यक्रम से होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह युद्ध स्मारक पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे जिसके बाद प्रधानमंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओंं के प्रमुख शहीदोंं को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित करेंगे मोदी
श्री मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्थित अखंड ज्योति से स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित करेंगे। अखंड ज्योति से चार मशाल प्रज्वलित की जाएंगी। ये मशाल देश के विभिन्न हिस्सों में ले जायी जाएंगी। साथ ही इन्हें परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं के गांव में भी ले जाया जाएगा। योद्धाओं के गांव की मिट्टी और उन जगहों की मिट्टी भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लाई जाएगी जहां यह लड़ाई लड़ी गई थी। स्वर्णिम विजय वर्ष के दौरान आयोजित किए जाने वााले कार्यक्रमों में इस युद्ध में बहादुरी दिखाने वाले पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा इसके अलावाा सेना के बैंड अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे तथा सेमिनार, प्रदर्शनी और फिल्मोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply