भारतीय खिलौना मेले का उद्घाटन करेंगे मोदी

नयी दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से भारतीय खिलौना मेले 2021 का उद्घाटन करेंगे। इस मेले का आयोजन कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है और इसमेें देश के 30 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के 1000 से भी ज्यादा खिलौना बनाने वाले शामिल होंगे। खिलौने बच्चे के चहुमुखी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके अंदर कौशल को भी बढाते हैं। प्रधानमंत्री ने गत अगस्त में मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि खिलौनों से बच्चों में गतिविधि तो बढती ही है उनकी आकांक्षाओं को भी उडान मिलती है।

India Toy Fair-2021: देश में पहली बार लगेगा टॉय फेयर, 1000 से ज्यादा खिलौना  निर्माताओं को मिलेगा अवसर

बच्चों के समग्र विकास में खिलौनों के महत्व का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने इससे पहले भी देश में खिलौनों के विनिर्माण को बढाने पर जोर दिया था। इस मेले का आयोजन प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार किया जा रहा है। इस मेले के आयोजन का उद्देश्य सभी पक्षधारकों जैसे खरीददार, विक्रेता , छात्रों , अध्यापकों और डिजायनर आदि को एक वर्चुअल मंच पर लाना है। इस मंच के माध्यम से सरकार और उद्योग दोनों मिलकर इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे भारत को दुनिया में खिलौना विनिर्माण का गढ बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.