मोदी मंगलवार को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे। मोदी कल जबलपुर से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे ने बताया कि जबलपुर-आरकेएमपी से जोड़ने वाली 20174 यह ट्रेन करीब 330 किलोमीटर का सफर मात्र चार घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस मार्ग में नर्मदापुरम, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। मोदी जिन पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत , खजुराहो-भोपाल-इंदौर-वंदे भारत, मडगांव-मुंबई वंदे भारत, धारवाड़-बेंगलुरू वंदे भारत और हटिया-पटना वंदे भारत शामिल हैं।
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इससे भेड़ाघाट, पचमढ़ी और सतपुड़ा जैसे पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। वहीं खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) से मध्य क्षेत्र (भोपाल) की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा। मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान में संचालित तेज ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी।
धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों – धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों और उद्योगों से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। वहीं हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी। दोनों राज्यों की राजधानी पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी। रेल मंत्री के अनुसार, अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस इस क्षेत्र के लोगों को तेज गति और सुविधा पूर्वक यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी। इससे प्रदेश के पर्यटन, शिक्षा और अर्थव्यवस्था में विकास होगा। इस ट्रेन को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है।