टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन, रोबोटिक्स पार्क का लोकार्पण करेंगे मोदी

नयी दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में देश के पहले पुनर्विकसित आधुनिक रेलवे स्टेशन तथा गुजरात साइंस सिटी में तीन अन्य परियोजनाओं का शुक्रवार को गांधीनगर में लोकार्पण करेंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गांधीनगर देश का पहला स्टेशन है जिसे इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कन्सन्ट्रक्शन (ईपीसी) तर्ज पर विकसित किया गया है। इसमें 26 प्रतिशत रेलवे और 74 फीसदी गुजरात सरकार की भागीदारी है। इस स्टेशन को प्रधानमंत्री श्री मोदी की गुजरात जैसे अत्यधिक विकसित राज्य के लिए एक उपयुक्त एवं विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर की सोच के अनुरूप महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर परिसर के समीप बनाया गया है।
श्री शर्मा ने कहा कि गांधीनगर के नवविकसित स्टेशन में टिकटिंग एरिया में लॉबी बहुत खुली जगह होगी। बाहरी दृश्यांकन एवं लैंडस्केपिंग के साथ 28 प्रकार की थीम के साथ थीम आधारित प्रकाशन व्यवस्था होगी। एक विशेष आर्ट गैलरी और एलईडी स्क्रीन वॉल और डिस्प्ले लाउंज हाेगा। केन्द्रीकृत एसी मल्टीपरपज़ वेटिंग लाउंज, एस्केलेटर एवं लिफ्ट, दिव्यांगों के लिए जनसुविधाएं, वातानुकूलित शिशु स्तनपान कक्ष, अंतरधार्मिक प्रार्थना कक्ष, 500 यात्रियाें की क्षमता वाला प्रतीक्षालय होगा। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म भूमिगत पारपथ से जुड़े होंगे और पार्किंग की पर्याप्त जगह होगी। रेलवे बोर्ड के मुखिया ने कहा कि गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से दो यात्री सेवाओं की भी शुरूआत की जा रही है। गांधीनगर से बारास्ता झांसी एवं प्रयागराज, वाराणसी तक एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाएगी जिसमेें छह वातानुकूलित कोच सहित 16 कोच होंगे। इसके साथ गांधीनगर कैपिटल से वरेठा तक मेमू गाड़ी शुरू की जाएगी जो सप्ताह में छह दिन चला करेगी।

Tomorrow PM Narendra Modi will inaugurate Aquatics, Robotics Gallery and  Nature Park
श्री शर्मा ने कहा कि महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और कार्यक्रमों के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है। ‘द वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल बिजनेस समिट्स’ जैसे द्वि-वार्षिक आयोजनों के कारण एमएमसीसी की मांग बढ़ी है। एमएमसीसी ने दुनिया भर के राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, सभासदों, राजदूतों और प्रमुख उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों आदि की मेजबानी की है। हालांकि यहां एकमात्र कमी, महात्मा मंदिर परिसर के समीप ठहरने के लिए उपयुक्त आवास का अभाव था। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर स्थित यह कन्वेंशन सेंटर, हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों के लिए पहले से ही सुगम था। गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन के विकास एवं उन्नयन के तहत रेल परिसर में ही स्टेशन के ऊपर 318 कमरे वाले पांच सितारा होटल का निर्माण किया गया है। यहां मल्टीप्लेक्स, गेम जोन, फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया आदि के लिए लगभग 7400 वर्गमीटर के वाणिज्यिक विकास की भी संभावना है। इससे एमएमसीसी में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधियों की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुनर्विकसित स्टेशन और अतिरिक्त ट्रेनों की संभावना के साथ-साथ अहमदाबाद-मोटेरा से महात्मा मंदिर तक वर्ष 2024 की शुरुआत में मेट्रो परिचालन का लक्ष्य पूरा कर लेने और सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग के छह लेन सड़क से जोड़ने के साथ ही इस कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा।
In Pics: PM Modi to inaugurate Ahmedabad's Science city which houses  Aquatics & Robotics Galleries and Nature Park
संवाददाता सम्मेलन में गुजरात सरकार की आवासीय आयुक्त आरती कंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री गुजरात साइंस सिटी में एक एक्वैटिक गैलरी, रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क का भी लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि करीब 15 हजार 670 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित एक्वैटिक गैलरी देश में सबसे बड़ी और एशिया में सबसे बड़े एक्वा पार्कों में से एक होगा। इसमें 68 टैंक होंगे जिनमें जलीय जन्तुओं की 188 प्रजातियां होंगी। इनमें 11693 प्रकार की मछलियां होंगी। परियोजना की लागत 260 करोड़ रुपए होगी। 28 मीटर की शार्क गैलरी एवं 5 डी थियेटर एक प्रमुख आकर्षण होगी। सुश्री कंवर ने कहा कि करीब 11 हजार 512 वर्ग मीटर की रोबोटिक्स गैलरी में 79 प्रकार के 202 रोबोट होंगे। इस गैलरी में एक रोबो रेस्त्रां भी होगा जिसमें रोबोट खाना बनायेंगे और रोबोट वेटर परोसेंगे। इस गैलरी में रोबोट गाइड सैलानियों को सैर कराएंगे। यह बच्चों एवं किशोरों के लिए विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने बताया कि नेचर पार्क करीब 20 एकड़ जमीन में फैला होगा जिसमें 380 प्रकार के जीव जन्तु होंगे। इसमें बच्चों में खेलने की जगह भी होगी।

Leave a Reply