टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा , “ कल 21 जून को हम सातवां योग दिवस मनायेंगे। इस वर्ष का थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है। कल सुबह 06:30 बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करुंगा।”
Prime Minister Narendra Modi to address lead event of 7th International Yoga  Day on June 21
उल्लेखनीय है कि 27 सितम्बर 2014 को श्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने का प्रस्ताव रखा था । उन्होंने 21 जून की तारीख को इसके आयोजन के लिए यह कहते हुए सुझाव दिया था कि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है और दुनिया के कई हिस्सों में इसका विशेष महत्व है। संयुक्त राष्ट्र ने उनके प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसके बाद 2015 से प्रत्येक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply