टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मोदी ब्रिक्स शिखर बैठक के लिये रूस पहुंचे

कजान/नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिये मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे। कजान अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद, श्री मोदी के स्वागत में उन्हें सैनिक सलामी दी गयी और रूस के अधिकारियों ने उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया। अतिथि के रूप में श्री मोदी का परंपरागत रूप से स्वागत के लिये पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं केक और मिष्ठान लेकर उपस्थित थीं। इस मौके पर वहां प्रधानमंत्री की आगवानी के लिये माॅस्को में भारत के राजदूत विनय कुमार भी मौजूद थे।

श्री मोदी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के निमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर बैठक में शामिल होने के लिये दो दिन की यात्रा पर यहां आये हैं। श्री मोदी ने आज सुबह नयी दिल्ली से कजान के लिये उड़ान भरने से पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा करने और विभिन्न नेताओं से मिलने के लिये उत्सुक हैं। कजान, रूस के ततारस्तान प्रांत का सबसे बड़ा शहर और प्रांतीय राजधानी है। ब्रिक्स- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और ब्राजील ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य हैं।

ब्रिक्स के देश दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है। इस समूह में पांच और नये सदस्यों मिस्र ,इथोपिया,ईरान, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के शामिल होने से इसकी सदस्य संख्या 10 हो गयी है। इसके सदस्य देशों में विश्व की 41 प्रतिशत आबादी निवास करती है और विश्व अर्थव्यवस्था में इनका योगदान एक लगभग चौथाई और विश्व व्यपार में इनका योगदान 16 प्रतिशत से अधिक है।