अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन से भेंट की मोदी ने

बाली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां जी 20 शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन से भेंट की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार दोनों नेताओं ने भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारी विशेष रूप से भविष्योन्मुखी क्रिटिकल एवं नवोदित प्रौद्योगिकी, कृत्रिम मेधा आदि के क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने क्वाड और आई2यू2 समूहों में घनिष्ठ सहयोग पर भी संतोष व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक एवं क्षेत्रीय घटनाओं के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बिडेन का भारत अमेरिका साझेदारी को निरंतर समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास जताया कि जी 20 समूह की भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल में अमेरिका का समर्थन एवं सहयोग मिलता रहेगा।