मोदी देश के वैक्सीन विर्माताओं से मिले,निर्माताओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को सराहा
नयी दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के प्रमुखों से यहां मुलाकात की और भारत में कोविड19 टीकाकरण अभियान की असाधारण उपलब्धियों में उनके योगदान को सराहा। मोदी ने विनिर्माताओं से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए निरंतर काम पर लगे रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि घरेलू वैक्सीन कंपनियों के प्रयास से ही देश में अल्प समय में 100 करोड़ कोविड टीके लगाना संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों पूरे भरोसे के साथ कड़ी मेहनत से वैक्सीन उपलब्ध काराई है। वैक्सीन विनिर्माताओं ने भी इस मामले में प्रधानमंत्री श्री मोदी की दृष्टि और गतिशील नेतृत्व तथा सरकार की ओर से लीक से हट कर मिली सहायता की सराहना की, जिसके चलते उनमें कोविड महामारी के कार्य करने का विश्वास बना। श्री मोदी ने बातचीत में कहा कि डेढ़ साल के इस कोविड काल के दौरान जो अच्छी परिपाटियां सीखने को मिली हैं, उन्हें संस्थागत रूप देनेकी जरूरत है और अपनी प्रणालियों को वैश्विक स्तर का बनाना है।
बैठक में शामिल प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रमुखों ने देश में कोविड19 के टीके के विकास की यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि और गतिशील नेतृत्व में सरकार की ओर से लगतार प्राप्त हुई मदद तथा प्रथ प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने इस दौरान सरकार और उद्योग के बीच अभूतपूर्व साझेदारी और विनियामकीय सुधारों तथा प्रक्रियाओं के सरलीकरण और समय से स्वीकृतियों के लिए भी उनकी सराहना की। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में पुणे की कंपनी सीरम इन्स्टीट्यूट के अदर पूनावाला ने सरकार द्वारा किए गए विनियामकीय सुधारों की सराहना की। इसी कंपनी के सायरस पूनावाला ने कोविड महामारी के दौरान श्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। भारत बयोटेक-हैदराबाद के डॉ. कृष्णा एला ने उनकी कंपनी द्वारा विकसित कोवैक्सीन लगवाने और विकास में लगातार मदद देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
वहीं जायडस के पंकज पटेल ने उनकी कंपनी की डीएनए आधारित वैक्सीन का संयुक्त राष्ट्र में उल्लेख करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। बैठक में इनके अलावा भारत बायोटेक की सुचित्रा एला, जायडस के डॉक्टर सर्विल पटेल, बायोलाजिकल ई लिमिटेड की महिमा डाटला ओर नरेंद्र मनटेला, जेन्नोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स क डाल संजय सिंह और सतीश रमनलाल मेहता, डॉ. रेड्डीज के सतीश रेड्डी और दीपक सप्रा तथा पेनेशिया बायोटे के डॉ. राजेश जैन और हर्षित जैन ने भाग लिया।