खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

मोदी ने विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों को शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों को बुधवार को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, “ओडिशा में 2023 हॉकी विश्व कप शुरू होने से पहले भाग लेने वाली सभी टीमों को मेरी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, “आशा है कि यह टूर्नामेंट खेल भावना को और मजबूत करेगा और हॉकी के खूबसूरत खेल को और ज्यादा लोकप्रिय बनायेगा। भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर गर्व है। एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का आयोजन 13 जनवरी से 29 जनवरी के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं, जबकि भारत को पूल-डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है।

Leave a Reply