शशांक खेतान की ‘मिस्टर लेले’ में काम करेंगे विकी कौशल!
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल, शशांक खेतान की फिल्म ‘मिस्टर लेले’ में काम करते नजर आ सकते हैं। वरुण धवन, निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म ‘मिस्टर लेले’ लीड रोल में काम करने वाले थे। मेकर्स ने फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया था जिसमें वरुण दिखाई दिए थे। वहीं, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर को भी फिल्म में लिए जाने की बात थी। हालांकि, बाद में वरुण ने निर्णय लिया कि वह फिल्म नहीं करेंगे। वह चाहते थे कि शशांक स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करें। फिर मार्च 2020 में देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा दिया और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
अब मेकर्स एक बार फिर प्रॉजेक्ट को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं। बताया जा रहा है कि शशांक ने स्क्रिप्ट पर फिर से काम किया है और इस साल वह शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।वरुण फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसे में अब विकी कौशल को इसमें लेने की तैयारी है। कहा जा रहा है कि विकी को फिल्म का पूरा कॉन्सेप्ट पसंद आया है जो कि जासूसी में कॉमिडी पर बेस्ड है।टीम मार्च तक शूटिंग पूरी करने की तैयारी में हैं।