टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

तकनीकी गड़बड़ी के कारण दागी गई मिसाइल: रक्षा मंत्रालय

नयी दिल्ली, 

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गत बुधवार को नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक सैन्य मिसाइल दुर्घटनावश दागी गई और यह पाकिस्तान के क्षेत्र में जा गिरी। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि यह घटना बेहद अफसोसजनक है और सरकार ने इसका गंभीरता से संज्ञान लेकर इसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। वक्तव्य में कहा गया है कि यह घटना नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से हुई और मिसाइल दुर्घटनावश दागी गई।


मंत्रालय ने कहा है कि यह पता चला है कि यह मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में गिरी है। यह घटना बेहद अफसोसजनक है लेकिन यह राहत की बात है कि इसके कारण किसी की जान नहीं गई है। उल्लेखनीय है कि इस घटना पर पाकिस्तानी सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया की थी और भारत से स्थति स्पष्ट करने को कहा था।

Leave a Reply