पंजाब की जीत का जश्न यूपी में मनायेगी ‘आप’

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दयनीय प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) मायूसी को धता बताते हुये पंजाब में मिली बंपर जीत का जश्न यहां मनायेगी। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि कल यानी शनिवार को पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में विजय जुलूस निकालेगी और पंजाब की जीत का जशन गांव-गांव, गली-मोहल्लों, शहरों और कस्बों में मनाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में मिली जीत से आप को जनता ने राष्ट्रीय विकल्प के रूप में स्वीकार किया है।


सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चुनाव में पार्टी लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ी। चुनाव के परिणाम जो भी हो आम आदमी पार्टी नीतियां, दिल्ली का मॉडल अरविंद केजरीवाल का चेहरा और पार्टी का झण्डा गांव-गांव पहुंचा। गांव-गांव में आम आदमी पार्टी की चर्चा हुई। ये चुनाव भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन और समाजवादी पार्टी गठबंधन के बीच का था, इसलिए बाकी राजनैतिक दलों को वोट पड़ा ही नहीं। हमारे लिये अच्छे परिणाम नहीं आए। खलीलाबाद और रुदौली में 25-25 हजार वोट मिले हैं। कुछ दूसरी सीटों पर भी हमें सात हजार आठ हजार वोट मिले हैं लेकिन इस चुनाव परिणाम से न हम निराश है न हम हताश हैं बल्कि लोगों का वो वाक्य हमें याद है। इस बार नहीं अगली बार के चुनाव में हम तन-मन-धन से आपका साथ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.