टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सोनिया,राहुल,प्रियंका के इस्तीफे की खबर शरारतपूर्ण : कांग्रेस

नयी दिल्ली,

कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रविवार को यहां होने वाली कार्यसमिति की बैठक में इस्तीफा देने संबंधी एक खबर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे सोची समझी शरारत बताया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,“अज्ञात स्रोतों के आधार पर कथित इस्तीफे की कहानी पूरी तरह से अनुचित, शरारती और गलत है। एक टीवी चैनल के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर काल्पनिक स्रोतों से इस तरह की निराधार, शरारतपूर्ण खबरों को प्रसारित करना अनुचित है।


प्रवक्ता की यह टिप्पणी उस खबर पर आई है जिसमें एक चैनल ने कहा है कि रविवार को पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गांधी परिवार के यह तीनो बड़े नेता पांच राज्यों में चुनावी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे सकते हैं।

Leave a Reply