कर्नाटक में अमृत ग्राम पंचायत से गांवों का होगा चहुंमुखी विकास:गिरिराज

नयी दिल्ली, 

केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कर्नाटक में अमृत ग्राम पंचायत का शुभारंभ किया जिसके तहत राज्य की 750 ग्राम पंचायतों में विकास के अनेक कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि अमृत ग्राम पंचायत के शुभारंभ से 750 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में तेजी और ग्रामीणों के जीवन में नयी खुशहाली आयेगी। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में समेकित सतत विकास की नींव पड़ेगी। पंचायत भवनों में सोलर पैनल के जरिए बिजली आपूर्ति की जायेगी। सभी घरों में स्वच्छ जल का कनेक्शन दिया जायेगा और गांवों में स्ट्रीट लाइट और सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे।


श्री सिंह ने कहा कि इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों में अमृत खेल मैदान और ग्रामीण पार्क निर्मित किये जायेंगे। स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ जल की आपूर्ति और पुस्तकालयों का डिजिटाइजेशन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.