टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

हिंसाग्रस्त मणिपुर के लिए चिकित्सक दल रवाना

नयी दिल्ली।  केंद्र सरकार ने हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में स्वास्थ्य आवश्यकता की पूर्ति के लिए कई चिकित्सक दल भेजे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि जन स्वास्थ्य के लिए डॉक्टरों के दलों को नियुक्त किया गया है। दलों में कल्याणी, गुवाहाटी और एनईआईजीआरआईएमएस शिलांग के डॉक्टर शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के निर्देश से तुरंत डॉक्टर के दल को मणिपुर भेजा गया है। चिकित्सकों के छह दल मणिपुर भेजे गए हैं। इनमें सर्जरी, मनोरोग, मेडिसिन, स्त्री रोग, बाल रोग, मूत्ररोग और आपातकालीन स्थिति में विशेषज्ञता रखने वाले चार डॉक्टर हैं। ये दल राज्य को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगे, जो राज्य में चल रहे संघर्ष के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई हैं।

Leave a Reply