टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

इंडिया गॉट टैलेंट में मलाइका के डांस की चर्चा, चार जनवरी को आयेगा एपिसोड

नयी दिल्ली।  ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सेमी-फाइनल एपिसोड में मलाइका अरोरा डांस समूह ‘क्लासिक क्विंस’ के साथ परफॉर्म करने वाली हैं। अगले साल 04 जनवरी को रात 21.30 बजे प्रसारित होने वाले इस एपिसोड की मलाइका के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से काफी चर्चा है। इस एपिसोड में समूह के साथ मलाइका बैली डांस करेंगी। जारी प्रोमो में इसे सीजन का सबसे खास प्रदर्शन कहकर हाइलाइट्स किया जा रहा है। प्रोमो और ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं में जबरदस्त कोरियोग्राफी, जीवंत ऊर्जा से भरा बताया जा रहा है। मलाइका के समूह के साथ बेहतरीन तालमेल ने मंच को लय और सुंदरता के चमकदार उत्सव में बदल दिया है। इस प्रदर्शन की सभी निर्णायकों ने प्रशंसा की है। अभिनय की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं, “अगर क्वीन इतनी हुनरमंद है तो मैं सारी उम्र प्रजा बनने के लिए तैयार हूं।
शान कहते हैं, “आज के प्रदर्शन में खास सब चमक रहे थे। 

यह पल और भी खास तब बन गया, जब क्लासिक क्वीन ने मलाइका को मंच पर बुलाया और उनके साथ बैली डांस सीक्वेंस किया, जहां उनकी आकर्षक उपस्थिति और उत्साहपूर्ण ऊर्जा समूह के ताल के साथ पूरी तरह लय में थे। उत्साह से लबरेज माहौल ने धड़कन को तब और बढ़ा दिया, जब नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सीट से उठकर उत्साही दर्शक की तरह जोश में ‘चीयर’ करने लगे। उन्होंने अचानक रेत की एक बोतल उठायी और उसे फर्श पर उड़ेल दी। उनके इस लाजवाब प्रदर्शन से वहां का माहौल हंसी-ठहाकों में बदल गया।
मलाइका को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, “मलाइका मैम, आग लगा दी आपने!”