महाम्ब्रे बने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच
मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे को मुंबई इंडियंस (एमआई) का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है। महाम्ब्रे इससे पहले भी एमआई के सहायक कोच रह चुके हैं। वह मौजूदा गेंदबाज़ी कोच लसित मलिंगा और प्रमुख कोच महेला जयवर्धने के साथ काम करेंगे। महाम्ब्रे 2021 से लेकर इस साल अगस्त तक भारत के गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम किया और टी-20 विश्वकप विजेता दल का हिस्सा रहे थे। वह चैंपियंस लीग 2011 व 2013 और आईपीएल 2013 की खिताबी जीत में भी एमआई का हिस्सा थे।
उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी कोचिंग का अनुभव है। भारत से पहले वह इंडिया ए टीम के गेंदबाजी कोच थे। 2005-06 और 2006-07 में बंगाल को लगातार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। महाम्ब्रे ने 1996 और 1998 के बीच भारत के लिए दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया और 91 प्रथम श्रेणी मैचों में 284 विकेट और 83 लिस्ट ए मैचों में 111 विकेट लिए थे।