लखनऊ मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे में पहला ई-पास जारी किया गया।
लखनऊ ।
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र ¼CRIS½ द्वारा विकसित मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली(एचआरएमएस) परियोजना के ई-पास माॅडयूल के तहत मण्डल के कार्यरत कर्मचारियों के लिए ई-पास की एक नई सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। जिसके तहत मण्डल में पहला ई-पास एवं यात्रा टिकट जारी किया गया है। इस व्यवस्था के अन्र्तगत कार्यरत कर्मचारियों के लिए जारी हो रहे सुविधा पास, पी.टी.ओ. इत्यादि सभी ई-पास व्यवस्था के माध्यम से आनलाइन जारी किये जाएंगे। इसके लिए मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली(एचआरएमएस) पोर्टल का प्रयोग किया जाएगा।
ई-पास क्रियान्वित करने के लिए सभी स्टेशनों पर पीआइए(पास इश्यूइंग अथारिटी) एवं पीसी (पास क्लर्क) बनाए जायेगें, जिनको लाॅग इन आईडी व पासवर्ड दिया जायेगा।
कर्मचारी अपना पास – आवेदन आॅनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकेगा। यह पूरी प्रक्रिया पेपर रहित है, जिसमें आवेदन से लेकर टिकट बनाने तक सारी प्रक्रिया आनलाइन होगी।
ई-पास प्रक्रिया के पूर्ण रूप से प्रारम्भ होने तक तथा कर्मचारियों को असुविधा न हो इसके लिए वर्तमान में प्रचलित प्रणाली भी कार्य करती रहेगी तथा माह अक्टूबर 2020 से ई-पास पूर्ण रूप से लागू हो जायेगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अन्य पास धारकों के लिए भी ई-पास की व्यवस्था शीध्र प्रारम्भ की जायेगी।
ई-पास प्रक्रिया के क्रियान्वयन सेे वर्तमान महामारी के दौर में संक्रमण से बचाव होगा एवं रेलवे के डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहे कदम के साथ ही यह पेपर की खपत में कमी करने में भी सहायक होगा।
आवेदन की पूरी प्रक्रिया ’मोबाइल अनुकूल’ है। कर्मचारी द्वारा पी.आर.एस एवं यू.टी.एस काउंटर तथा आईआरसीटीसी साइट पर जाकर ई-पास द्वारा टिकट की बुकिंग आॅन लाइन की जा सकती है।