खुशदिल ने पाकिस्तान को 193 रन तक पहुंचाया
शारजाह। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान (78 नाबाद) और फख़र ज़मान (53) के अर्द्धशतकों के बाद खु़शदिल शाह (35 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत हॉन्ग कॉन्ग को एशिया कप 2022 में शुक्रवार को 194 रन का लक्ष्य दिया। हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को नौ रन पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद रिज़वान और ज़मान की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिये 115 रन जोड़े और पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में डाला। रिज़वान ने 57 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 78 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि ज़मान ने 41 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़ते हुए 53 रन बनाये। पारी के 17वें ओवर में ज़मान का विकेट गिरने के बाद खुशदिल क्रीज़ पर आये जिन्होंने 15 गेंदों पर 233.33 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाये। खुशदिल ने मोहम्मद एज़ाज़ द्वारा डाले गये 20वें ओवर में चार छक्के जड़े, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने अपने 20 ओवरों में 193 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से दोनों विकेट एहसान ख़ान को हासिल हुए, जबकि अन्य गेंदबाजों के हाथ निराशा लगी।