खेसारी लाल यादव की फिल्म “गॉडफादर” दशहरा के अवसर पर रिलीज होगी
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म “गॉडफादर” दशहरा के अवसर पर रिलीज होगी। दशहरा के शुभ अवसर पर, खेसारी लाल यादव अपनी नई फिल्म “गॉडफादर” लेकर आ रहे हैं। फिल्म “गॉडफादर” एक्शन से भरपूर कहानी है जिसमें खेसारी लाल यादव एक मजबूत और न्यायप्रिय व्यक्ति की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन पराग पाटील ने किया है और इसका निर्माण टेकनीशियन फिल्म फैक्ट्री ने किया है। फिल्म “गॉडफादर” में खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह ,संजय पांडे , विनोद मिश्रा और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभायी है।फिल्म का छायांकन आर. आर. प्रिंस ने किया है और लेखक प्राणनाथ हैं।