खरड़ खेल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिला पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मडंल

लखनऊ संवाददाता।


14 सितंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ो को प्रतिनिधि मंडल मुख्यनंत्री योगी आदित्य नाथ से मिला, प्रतिनिधि मंडल के कोर्डिनेटर प्रो. योगेश कुमार से हुई चर्चा के उपरांत पता चला कि बातचीत काफी सोहार्द पूर्ण रही, शुरू वात में मुख्यनंत्रीजी ने प्रतिनिधि मंडल को राजनैतिक समझ रहे थे जब उनको बताया गया कि इसमें सभी खिलाड़ी है और सभी ने देश का नाम रोशन किया है। प्रो. योगेश कुमार ने प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों का योगी जी से परिचय कराया, और अपनी मागों से अवगत कराया कि खरड़ की दूरी शामली, सहारनपुर, मेरठ, बागपत,मुजफ्फरनगर से लगभग आसपास हैं सभी जिलो के खिलाडिय़ो के लिए खेल यूनिवर्सिटी की जरूररत है खिलाडिय़ों की सुख्य मागें थी।

1. उत्तर प्रदेेश सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थापित किये जाने वाले खेल विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश के खिलाडियों के गढ कहे जाने वाले क्षेत्र मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत व शामली जाये।
2. अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले  खिलाडियो की इनामी राशि हरियाणा राज्य के समान की जाये। 
3. खिलाडीयो/प्रशिक्षको/शारीरिक शिक्षको को विधायिका में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये।
4. प्रदेश की सरकारी नौकरीयो में खिलाडियों को10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाये।
5. प्रदेश के अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाडियों को एक लाख रू0 प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाये।
6. प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियमों मे कार्यरत संविदा प्रशिक्षको को स्थायी किया जाये।

इस प्रतिनिधि मंडल खिलाड़ी इस प्रकार थे श्री जगमेंद्र सिंह अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड मुजफ्फरनगर, श्री सुनील राणा, अर्जुन अवार्ड, बागपत, श्री अनुज चौधरी अर्जुन अवार्ड, मुजफ्फरनगर, श्री संजीव कुमार अर्जुन अवार्ड, मुजफ्फरनगर, श्री सुरज पहलवान, दीव्या काकरान अर्जुन अवार्ड, मुजफ्फरनगर, श्री रनणवीर सिंह अर्जुन अवार्ड, शामली, श्री विनोद पहलवान इन्टरनेशनल रेस्लर, मेरठ, श्री गजेन्द्र कुमार, इन्टरनेशनल रेस्लिंग कोच, मेरठ, श्री योगेश कुमार प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन मेरठ कालेज मेरठ, श्री संजाव सहरावत आई. टी. बी. पी. कब्बड़ी कोच, बागपत श्री सतेन्द्र कुमार अध्यक्ष प्रधान संघ, मुजफ्फरनगर, श्री योगेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, शामली, श्री नितिन कुमार प्रधान खरड़, श्री योगेन्द्र मलिक फिजिकल एजुकेशन टीचर, श्री शिव कुमार इन्टरनेशनल प्लेयर कब्बड़ी, मेरठ, श्री अमित कुमार नेशनल कोच रेस्लिंग मुजफ्फरनगर, श्री युधिष्ठर सिंह इन्टरनेशनल प्लेयर, मुजफ्फरनगर, कुमारी रिया रघुवंशी स्टुडेन्ट, मेरठ, डाँ. सतेन्द्र मलिक इन्टरनेशनल वालीवाल प्लेयर, शामली थे।
इस अवसर पर योगी जी ने सभी खिलाडिय़ो का धन्यवाद किया और खेल यूनिवर्सिटी पर विचार करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.