खलिन ने दो ईगल के साथ खेला 66 का कार्ड
चंडीगढ़,
बेंगलुरु के खलिन जोशी ने कलाई की चोट के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन गुरूवार को छह अंडर 66 का बेहतरीन कार्ड खेला जिसमें दो ईगल शामिल हैं। 28 वर्षीय खलिन ने चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में खेले जा रहे डेढ़ करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में 66 के पहले राउंड में दो ईगल, पांच बर्डी और तीन बोगी लगाई और बढ़त बना ली।
स्थानीय खिलाड़ी अक्षय शर्मा और बेंगलुरु के एम धर्मा पांच अंडर 67 के कार्ड के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। प्रमुख गोल्फरों में अनिर्बाण लाहिड़ी 70) संयुक्त 10वें, एसएसपी चौरसिया (71) संयुक्त 16वें, गगनजीत भुल्लर (72) संयुक्त 33वें, ज्योति रंधावा (74) संयुक्त 53वें और टूर्नामेंट के मेजबान जीव मिल्खा सिंह (75) संयुक्त 68वें स्थान पर हैं।
खलिन को बेंगलुरु में सोमवार को कलाई में चोट लगी थी और एक बार तो वह टूर्नामेंट से हटने के बारे में सोच रहे थे लेकिन चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में मंगलवार और बुधवार को फिजियो के साथ कुछ सत्र गुजरने के बाद वह खुद को बेहतर समझने लगे और उन्होंने टूर्नामेंट खेलने का फैसला किया और पहले ही राउंड में एक शॉट की बढ़त बना ली। गुरुग्राम के वीर अहलावत और नोयडा के अमरदीप मालिक 68 के कार्ड के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं जबकि 2018 के चैंपियन बेंगलुरु के एस चिकारंगप्पा तथा चंडीगढ़ की जोड़ी अंगद चीमा और शाबेग सिंह कुनेर तथा फरीदाबाद के अभिनव लोहान 69 के कार्ड के साथ संयुक्त छठे स्थान पर हैं।