टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 का विजेता बनने पर स्टीव जिरवा को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने दी बधाई

मुंबई।  सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के डांस रियालिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4′ का विजेता बनने पर स्टीव जिरवा को करिश्मा कपूर,गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने बधाई दी है। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के विजेता स्टीव जिरवा बन गये हैं। उनकी जीत पर शो के सभी तीन जज करिश्मा कपूर,गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने उन्हें बधाई दी है। करिश्मा कपूर ने कहा, स्टीव का सफर हर तरह से उल्लेखनीय रहा है। जब उन्होंने पहली बार परफ़ॉर्म किया था, तब से ही उन्होंने अपनी लाजवाब प्रतिभा, जोशीली ऊर्जा, और अपने सबसे तेज़ फुटवर्क से निरंतर हमारा ध्यान खींचा है। स्टीव ने अपने प्रभावशाली और अप्रत्याशित परफ़ॉर्मेंस से इस मंच पर नया स्टैंडर्ड सेट किया है। यह कठिन फैसला था…लेकिन वह वाकई जीतने लायक हैं, और उन्होंने जो हासिल किया है उस पर हम सभी को बेहद गर्व है। बधाई हो स्टीव!

गीता कपूर ने कहा, बधाई हो, स्टीव! एक डांसर के रूप में आपका विकास असधारण रहा है, और हर परफ़ॉर्मेंस के साथ आपको विकसित होते देखना सौभाग्य की बात है। आप वाकई इंडियाज़ बेस्ट डांसर होने के मायनों को साकार करते हैं, और मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि आप यूं ही आगे बढ़ते रहेंगे और देश भर के डांसर्स को प्रेरित करते रहेंगे। यह आपके लिए एक उल्लेखनीय सफर की शुरुआत है। डांस करते रहो और प्रेरित करते रहो!

टेरेंस लुईस ने कहा, इस लाजवाब जीत पर बधाई, स्टीव! शुरुआत से ही, आप डांस फ्लोर पर कुछ अनोखा लेकर आए हैं, और आपने हर परफ़ॉर्मेंस में कौशल, आकर्षक, और सच्चे दृढ़ संकल्प को समाहित किया है। आपने वाकई इस कला को बेहतर बनाया है, और इस पूरे सीज़न में आपकी प्रगति आपकी कड़ी मेहनत और डांस के प्रति आपके प्यार का प्रमाण है। यह जीत कई महान उपलब्धियों की शुरुआत है। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। यूं ही चमकते रहिए स्टीव!