टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

करण जौहर की साइकलोजिकल थ्रिलर में काम करेंगे ईशान खट्टर

मुंबई, 

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर, करण जौहर की साइकलोजिकल थ्रिलर में काम करते नजर आयेंगे। ईशान खट्टर ने वर्ष 2018 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क’ से की थी। चर्चा है कि ईशान खट्टर ने एक और नई फिल्म साइन की है जो कि धर्मा प्रोडक्शन की है। कहा जा रहा है कि ईशान खट्टर ने धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली साइकलोजिकल थ्रिलर फिल्म साइन की है।

करण जौहर की साइकलोजिकल थ्रिलर में काम करेंगे ईशान खट्टर - Naya India

धड़क के बाद धर्मा के साथ ये ईशान की दूसरी फिल्म होगी। इस नई फिल्म में बुलबुल और लैला मजनू फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फीमेल लीड की भूमिका निभाने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल छमाही में फ्लोर पर आएगी। यह फिल्म 2021 के अंत में रिलीज होगी। ईशान खट्टर इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फोन भूत की शूटिंग कर रहे हैं। ईशान खट्टर के पास इसके अलावा नई फिल्म पिप्पा भी कतार में है जो कि एक वॉर ड्रामा है। इसमें ईशान रियल लाइफ सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Leave a Reply