‘प्रेरित और लक्षित’ हमलों से संस्थानों की रक्षा करेंः न्यायमूर्ति रमन
नयी दिल्ली,
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन ने ‘प्रेरित और लक्षित’ हमलों से संस्थानों की रक्षा करने का शुक्रवार को वकीलों से आह्वान किया। न्यायमूर्ति रमन ने ‘संविधान दिवस’ पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए वकीलों को न्यायपालिका के विस्तारित परिवार का हिस्सा बताया और उनसे जरूरतमंदों को हर संभव मुफ्त कानूनी सहायता देने की अपील की। उन्होंने वकीलों से कहा, “ हम सब एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं। न्यायाधीशों और संस्थानों की मदद करें। प्रेरित और लक्षित हमलों से संस्थानों की रक्षा करें। जो सही हैं, उनके लिए उठ खड़े हों और जो गलत है उनके खिलाफ बिना किसी संकोच के खड़े होने हों।
न्यायमूर्ति रमन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. बी आर अंबेडकर, जवाहर लाल नेहरू, लाला लाजपत राय, सरदार पटेल और अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर के संविधान बनाने में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी उल्लेखनीय भूमिका को कोई भुला नहीं सकता है। मुख्य न्यायाधीश ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले सभी महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। उन्होंने उनके बताये रास्तों पर चलने का आह्वान किया।