अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

जिनपिंग ने की वैश्विक स्तर पर गरीबी दूर करने के लिए बिल गेट्स की सराहना

बीजिंग।  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की और वैश्विक स्तर पर गरीबी दूर करने तथा स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के उनके (श्री गेट्स) के प्रयासों की सराहना की।  गेट्स ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि वह (श्री गेट्स) गेट्स फाउंडेशन के सहयोगियों से मिलने तता उनके साथ वैश्विक स्वास्थ्य तथा विकास के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए 2019 के बाद पहली बार चीन आए हैं। अरबपति गेट्स कई साल बाद श्री जिनपिंग से मिले।

उल्लेखनीय है कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने 2020 में चीन को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 50 लाख डॉलर दान के तौर पर दिया था। गेट्स फाउंडेशन ने शुक्रवार को कहा कि उसने चीन की सरकार तथा त्सिंघुआ विश्वविद्यालय के साथ स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सहयोग शुरू किया है। फाउंडेशन अगले पांच वर्षों में ग्लोबल हेल्थ ड्रग डिस्कवरी इंस्टीट्यूट को पांच करोड़ डॉलर प्रदान करेगा।

Leave a Reply