टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस ने किसानों को हिंसा के लिए उकसाया: जावड़ेकर

नयी दिल्ली ,

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने आरोप लगाया है कि 26 जनवरी को किसान क़ानूनों को वापस लेने की माँग को लेकर हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान कांग्रेस ने किसानों को हिंसा के लिए उकसाया था । भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को यहाँ संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ट्रैक्‍टर परेड की आड़ में जो हिंसा हुई उसके पीछे कांग्रेस जैसी सियासी ताकतें थीं। उन्होंने कहा कि कल के यूथ कांग्रेस और कांग्रेस से संबंधित संस्थाओं के ट्वीट इसके प्रमाण हैं। श्री जावडेकर ने कहा,“जिन्होंने भी 26 जनवरी को किसानों को उकसाया उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लाल किले पर तिरंगे का अपमान हुआ उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।” उन्होंने कहा,“कांग्रेस हताश और निराश है, चुनाव में हार रहे हैं, वामपंथियों की भी वही हालत है। इसलिए पश्चिम बंगाल में नई दोस्ती का रिश्ता ढूंढ रहे हैं। कांग्रेस किसी भी तरह से देश में अशांति फैलाना चाहती है। श्री राहुल गांधी किसानों का समर्थन नहीं कर रहे थे वे बल्कि उन्हें उकसा रहे थे।”

Union Minister Prakash Javadekar attacks Congress and Rahul Gandhi to  provoking farmers - News Nation
भाजपा नेता ने कहा,“पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। पंजाब सरकार ने पंजाब से निकलने वाले ट्रैक्टर पर पाबंदी नहीं लगाई। कांग्रेस की रैली हुई, सड़क पर आने की बात हुई और दूसरे दिन लोग सड़क पर आ गए। कांग्रेस ट्रैक्टर मार्च के समर्थन में खड़ी थी। कांग्रेस के एक ट्वीट ने तो एक्सीडेंट में मरे किसान को पुलिस बर्बरता के चलते बता दिया। जब पूरे देश से सवाल उठे तब राहुल जी का बयान आया हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चाहती है कि पुलिस सख़्ती करे और जान माल की हानि हो।
श्री जावडेकर ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ बातचीत के दरवाजे बंद होने की बात कभी नहीं कही है। गौरतलब है कि किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ओर से निकाली गयी ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के कारण अराजक माहौल पैदा हो गए थे। बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी बैरियर तोड़ते हुए लाल क़िला पहुंच गए और उसकी प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था।

Leave a Reply