जमशेदपुर ने मोहन बागान का विजय रथ रोकते हुए जीत का खाता खोला
वास्को,
नेरीजुस वाल्सकिस के दो गोलों की मदद से जमशेदपुर एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में धमाकेदार अंदाज में अपनी जीत का खाता खोला है। जमशेदपुर ने यहां के तिलक मैदान पर सोमवार को लगातार तीन मैचों की जीत हासिल करने वाले एटीके मोहन बागान को 2-1 से हरा दिया। जमशेदपुर ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किए। वाल्सकिस ने 30वें और 66वें मिनट में गोल किए जबकि एटीके मोहन बागान के लिए रॉय कृष्णा ने 80वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी पांच अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि एटीके मोहन बागान चार मैचों से 9 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है।
पहला हाफ 1-0 से जमशेदपुर के पक्ष में रहा। उसके लिए इस हाफ का एकमात्र गोल नेरिजुस वाल्सकिस ने 30वें मिनट में किया। वाल्सकिस ने एइतोर मोनरॉय की मदद से जमशेदपुर का खाता खोल दिया। यह इस सीजन में वाल्सकिस का चौथा गोल है। वाल्सकिस ने मोनरॉय के कार्नर पर हेडर के जरिए गोल किया। इस हाफ में जमशेदपुर ने पांच शॉट टागरेट पर लिए जबकि एटीके मोहन बागान सिर्फ एक बार ऐसा कर पाई। दूसरे हाफ वाल्सकिस ने एक बेहतरीन गोल करते हुए जमशेदपुर एफसी को 2-0 से आगे कर दिया। यह इस सीजन का उनका पांचवां गोल था। वह अब एफसी गोवा के इगोर एंगुलो की बराबरी पर आ गए हैं। 80वें मिनट में कृष्णा ने एक बेहद विवादास्पद गोल के जरिए एटीकेएमबी का खाता खोल दिया। वीडियो रिप्ले से साफ था कि जब मानवीर ने गेंद को टच किया था तब वह पूरी तरह ऑफसाइड थे लेकिन लाइंसमैन ने इसकी अनदेखी की और कृष्णा ने रेहेनेश को छकाकर गोल कर दिया।