टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

इजरायली दूतावास व राजनयिकों की पूरी सुरक्षा की जाएगी: भारत

नयी दिल्ली, 

राजधानी में इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार की शाम विस्फोट की घटना के बाद भारत ने इजराइल सरकार को आश्वासन दिया कि उनके दूतावास एवं उसके राजनयिकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी तथा दोषियों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाज़ी से बात की और उन्हें यह आश्वासन दिया। डॉ जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है।

S Jaishankar talk to israel foreign minister over blast । एस जयशंकर ने की  इजराइली विदेश मंत्री ने बात, कहा- विस्फोट को बहुत गंभीरता से लिया - India  TV Hindi News
बाद में विदेश सचिव हर्ष वर्द्धन श्रृंगला ने इजराइल के विदेश सचिव एलन उश्पित्ज़ से तथा विदेश मंत्रालय में सचिव संजय भट्टाचार्य ने भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मल्का से बात की। राजधानी दिल्ली के बेहद पॉश इलाके औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम बम धमाका होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम धमाके वाली जगह पर पहुंच रही है। वहीं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने मौके पर पहुंचे कर वहां ब्लास्ट के सबूत इकट्ठा किये। इसके साथ-साथ आसपास के इलाके में चेकिंग भी शुरू कर दी गई। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल और अर्द्ध सैन्य बलों की तैनाती कर दी गई।

Leave a Reply