इजरायल ने सीरिया के शहरों पर किये कई हवाई हमले
दमिश्क। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने सोमवार देर रात सीरिया के कई स्थानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया कि निशाने वाले क्षेत्रों में मध्य सीरिया में होम्स के बाहरी इलाके, तटीय शहर लताकिया और रेगिस्तानी शहर पल्मायरा शामिल हैं। कल देर रात शहरों में तेज धमाके सुनाई दिये, हालांकि हताहतों या क्षति के बारे में तत्काल कोई जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। सीरिया के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन बताते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह हमला सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सीधा खतरा है। साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया कि वह बार-बार होने वाले इजरायली हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठायें। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इजरायल के लड़ाकू विमानों ने होम्स के दक्षिणपूर्वी वायुसेना के बटालियन पर हमला किया, प्रारंभिक रिपोर्टों में हताहतों की संख्या नहीं बतायी गयी है। वेधशाला ने यह भी बताया कि छापे के दौरान इजरायली के लड़ाकू विमान दक्षिण के सीरिया हवाई क्षेत्र में घुस गये।