टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के लिए अंतर-मंत्रालयी बैठक

नयी दिल्ली, 

वर्ष 2022 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) – 2022 के आयोजन की तैयारी पर चर्चा करने के लिए दूसरी अंतर-मंत्रालयी बैठक आयोजित की गई है। आयुष मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया और आईडीवाई-2022 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपने मंत्रालय की ओर से की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी और इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए। बैठक में आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वाणिज्य, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी, पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी, रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और मत्स्यपालन एवं पशुपालन मंत्री परशोत्तम रुपाला उपस्थित थे।


आयुष मंत्रालय ने साल 2015 से सफलतापूर्वक सात आईडीवाई का आयोजन किया है। संयुक्त राष्ट्र का 21 जून को आईडीवाई के रूप में मान्यता देने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य में योग की क्षमता को रेखांकित करना था। पिछले कुछ वर्षों में आईडीवाई ने न केवल योग की लोकप्रियता को बढ़ाया है, बल्कि कई नए क्षेत्रों में लोगों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित करके अपनी भौगोलिक उपस्थिति का विस्तार भी किया है।

Leave a Reply