टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

आईएनएस ने पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की निंदा की

नयी दिल्ली, 

इंडियन न्यूज़ पेपर सोसायटी (आईएनएस) ने किसान आंदोलन की रिपार्टिंग करने वाले वरिष्ठ संपादकों और पत्रकारों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी की कड़ी निंदा की है। आईएनएस महासचिव मैरी पॉल की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आईएनएस के अध्यक्ष एल अदिमूलम ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से पत्रकारों के खिलाफ की गई कार्यवाई की भर्त्सना की है।

आईएनएस ने पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की कड़ी निंदा की
आईएनएस ने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश सरकारों से अपील की है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करे ताकि प्रेस के अधिकारों पर अंकुश लगने की स्थिति न पैदा हो और मीडिया बिना भय के अपना दायित्व निभा पाए। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को भड़काने, आपत्तिजनक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में छह पत्रकारों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply