टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

डेटा गोपनीयता सुरक्षा पर जोर दिया पीयूष ने

नयी दिल्ली, 

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय पीयूष गोयल ने डेटा गोपनीयता और उसकी सुरक्षा पर बल देते हुए कहा है कि इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। श्री गोयल ने शुक्रवार को यहां डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) की एक समीक्षा बैठक में कहा कि यह हर चीज के लिए काम करेगा और न केवल उत्पाद बल्कि सेवायें भी इसके दायरे में रहेगीं। उन्होंने सुझाव दिया कि इसके लिये कुछ दिशानिर्देश या बुनियादी ढांचा, आकार, नैतिकता और सिद्धांत होने चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि सुरक्षा और डेटा गोपनीयता और गोपनीयता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे नए अवसर पैदा होंगे और एकाधिकार का माहौल खत्म होगा।

Data Security Is Necessary For Prosperity - समृद्धि के लिए डाटा सुरक्षा  जरूरी, जानिए क्या हैं इसके मायने - Amar Ujala Hindi News Live
श्री गोयल ने सलाहकार परिषद के सदस्यों और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया। सलाहकार परिषद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्य कारी अधिकारी श्री आरएस शर्मा, इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नंदन एम नीलेकणी, भारतीय गुणवत्ता परिषद और क्षमता निर्माण आयोग के अध्यक्ष आदिल जैनुलभाई, अध्यक्ष, अवाना कैपिटल की संस्थापक और अध्यक्ष अंजलि ने बैठक में हिस्सा लिया। इनके अलावा डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के सह संस्थापक और प्रमुख अरविंद गुप्ता, अखिल भारतीय व्यापारी संघ के प्रवीण खंडेलवाल और रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कुमार राजगोपालन बैठक में मौजूद रहे।