कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए गठित की समन्वय समिति
नयी दिल्ली ,
कांग्रेस ने उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में 13 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी और बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समिति के गठन को अनुमोदित किया है।
उन्होंने बताया कि श्री यादव के नेतृत्व वाली समिति में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राज्य विधानसभा में कांग्रेस संसदीय दल की नेता इंदिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सांसद प्रदीप टम्टा, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, करण मेहरा और प्रकाश जोशी शामिल है। इसके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस, प्रदेश महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और प्रदीप सेवा दल के प्रमुख को समिति में शामिल किया गया है।