खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

साउथेम्पटन में होगा भारत-न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

नयी दिल्ली, 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनिशप का फाइनल मुकाबला 18 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान के बजाय साउथेम्प्टन के द अगेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने की घोषणा की थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को यह पुष्टि करते हुए बताया कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 18 जून को साउथेम्पटन के द अगेल बाउल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।
साउथम्पटन के स्टेडियम में खेला जा सकता है ICC Test Championship फाइनल मैच:  रिपोर्ट - Icc test championship final match to be played at southampton  stadium report - Latest News & Updates
गांगुली ने इंडिया टूडे से कहा,“ मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथेम्प्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। हां, यह मुकाबला साउथेम्प्टन में है। यह बहुत समय पहले तय किया गया था। कोरोना वायरस के कारण आयोजन स्थल में बदलाव हुआ है, क्योंकि साउथेम्प्टन होटल के बिल्कुल पास है। जब इंग्लैंड ने कोरोना के बाद खेलना शुरू किया था तो उसने भी यहां बहुत सारे मैच खेले थे। ” गांगुली ने कहा, “ हर ट्रॉफी का अपना मूल्य होता है। पचास ओवर का विश्व कप एक अद्भुत टूर्नामेंट है। महामारी के कारण इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप थोड़ी जटिल थी। खिलाड़ियों ने जो हासिल किया है, वह बड़ी उपलब्धि है। जिस तरह से पंत ने ब्रिस्बेन में क्रिकेट खेला और भारत को जीत दिलाई वह शानदार था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि हम पिछले न्यूजीलैंड को हराएंगे। काहली, रहाणे सभी को बधाई। ”