खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत को स्पेन से मिली 3-4 से पराजय

भुवनेश्वर, 

भारत पहले मुकाबले में मिली 2-1 की जीत को बरकरार नहीं रख पाया और उसे स्पेन के हाथों हॉकी प्रो लीग के रविवार को खेले गए दूसरे मैच में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पेन ने बढ़त बनाने का सिलसिला शुरू किया और उसे अंत तक बरकरार रखा। स्पेन ने चौथे ही मैच में बी गार्सिया के गोल से बढ़त बनायी। संगीता ने 10वें मिनट में भारत को बराबरी दिला दी। एम गार्सिया ने 15वें मिनट में स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया।


सलीमा ने 22वें मिनट में भारत को फिर बराबरी दिलाई। इग्लेसियस ने दो मिनट बाद ही 24 वें मिनट में स्पेन को 3-2 से आगे कर दिया। नमिता ने 49वें मिनट में भारत को बराबरी दिलाई। जेंटल जाइन ने मैच के आखिरी और 60वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का पूरा फायदा उठाते हुए स्पेन के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया। भारत चार मैचों में तीन जीत और नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि स्पेन ने चार मैचों में पहली जीत और चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

Leave a Reply