टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सबसे तीव्र आर्थिक वृद्धि दर्ज कर सकता है भारत : गोयल

नयी दिल्ली, 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज गति से वद्धि कर रही अर्थव्यवस्थाओं में होगा। उन्होंने कहा कि देश विदेशी निवेशकों के लिए एक आकर्षक स्थान के रूप में उभरा है और भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है। श्री गोयल के पास वस्त्र और खाद्य मंत्रालय का भी भार है। वह भारतीय उद्योग परिसंघ और दक्षिण कोरिया के उद्योग मंडल केआईटीए द्वारा आयोजित भारत-कोरिया व्यावसायिक भागीदारी मंच की चौथी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भारत की विनिर्माण क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में अगले वर्ष पांच अरब खुराक कोविड वैक्सीन का विनिर्माण किया जाएगा। श्री गोयल ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तेजी से बढ़ रहा है। आज हम निवेशकों के लिए दुनिया की सबसे पसंदीदा जगहों में एक हैं।’ श्री गोयल ने दक्षिण कोरिया की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि वहां की कंपनियां कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण , चर्म उत्पाद, धातु उद्योग , रसायन और इस्पात जैसे हमारे कुछ परंपरागत क्षेत्रों में भारत की क्षमता बढ़ाने में पूरक की भूमिका निभा सकती हैं।


उन्होंने कहा कि भारत का खुदरा क्षेत्र और ई-वाणिज्य क्षेत्र भी विदेशी निवेशकों को अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया पहल और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून की दक्षिणी क्षेत्र ओर पहले का उल्लेख करते हुए कहा कि कोरिया की कंपनियों के लिए भारत में कुशल और कम लागत वाली मानव शक्ति का लाभ उठाने का अच्छा अवसर है। श्री गोयल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यस्था कोविड 19 के झटके से उबर कर फिर आगे बढ़ने लगी है। हम संभवत: सबसे तीव्र वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था होगी। उन्होंने कहा ‘इस समय हमारा निर्यात अब तक की सबसे तेज गति से बढ़ रहा है, हमारा पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर) सूचकांक सेवा और विनिर्माण दोनों क्षेत्रों के लिए सर्वोच्च स्तर पर है।’

Leave a Reply