टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत और स्‍वीडन को मिलकर काम करना चाहिए: पीयूष

नयी दिल्ली, 

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और स्‍वीडन को एक टिकाऊ और मजबूत भागीदारी के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। श्री गोयल ने भारत-स्‍वीडन रणनीतिक व्‍यावसायिक भागीदारी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंच को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 एक चुनौतीपूर्ण वर्ष है, लेकिन इस संकट को अवसर में बदलना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि स्‍वीडन भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का विस्‍तार करने, उसे समृद्धि के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचाने और 21वीं सदी के आधुनिक विश्‍व की वैश्विक वचनबद्धता के लिए भारत को तैयार करने के प्रयासों में हमारा भागीदार बने। मुझे विश्‍वास है कि सीईओ फोरम और भारत-स्‍वीडन रणनीतिक व्‍यावसायिक भागीदारी इस मित्रता को हर स्‍तर पर बढ़ानेे और स्‍वीडन को भारत की प्रगतिशील अर्थव्‍यवस्‍था का एक महत्‍वपूर्ण अंग बनाने में मदद करेगी।’’

वाणिज्‍य मंत्री ने स्‍वीडन और यूरोपीय संघ के साथ कारोबार बढाने के लिए  गैर-शुल्‍कीय बाधाएं हटाने पर बल दिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अपनी 1.35 अरब आबादी के साथ विश्‍व का सबसे बड़ा व्‍यावसायिक अवसर प्रदान करने वाला देश है। उन्‍होंने कहा,‘‘हमारे यहां बहुत विशाल और बढ़ता हुआ मध्‍यम वर्ग है जो बेहतर जीवन स्‍तर हासिल करने की आकांक्षा रखता है। मुझे विश्‍वास है कि स्‍वीडिश कंपनियां भारत में काम करना और बेहतर अवसरों की तलाश करना पसंद करेंगी। हमें भरोसा है कि प्रौद्योगिकी के प्रति हमारा फोकस हमें भारत की प्राथमिकताओं की दिशा बदलने में मदद करेगा और इसमें स्‍वीडन एक महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेगा, क्‍योंकि वह नवाचार और प्रगति की राह में हमारा प्राकृतिक भागीदार है।’’

Leave a Reply