टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म बनायेंगे निखिल द्विवेदी

मुंबई, 

बॉलीवुड फिल्मकार निखिल द्विवेदी भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। निखिल द्विवेदी पिछले काफी समय से फिल्म पर काम कर रहे थे और गणतंत्र दिवस पर उन्होंने फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिल्म का नाम है ‘1971’ जो की भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। माना जा रहा है कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।
भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म बनाएंगे निखिल द्विवेदी - Naya India
निखिल ने कहा, ”भारत ने कभी असली लड़ाई नहीं देखी। ऐसे में मैं चाहता हूं कि मैं इसे इतिहास की किताबों से ही दिखा सकूं। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं इसे जितना हो सके उतना रियल रख सकूं। हम इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाना चाहते हैं। फिल्म में कास्टिंग का काम अभी भी जारी है।”

Leave a Reply