टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए मांगे गए सुझाव

नयी दिल्ली, 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले भाषण के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। यह सुझाव सरकार के पोर्टल ‘माय – गव’ पर दिए जा सकते हैं। चुने गए सुझावों को प्रधानमंत्री के इस बार के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से माय-गव की पोस्ट को टैग करते हुये शुक्रवार को ट्वीट किया गया है , “लाल किले की प्राचीर से आपके विचार और सुझाव गुंजायमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के व्याख्यान में शामिल करने के लिये आपके क्या विचार और सुझाव हैं? अपने विचारों-सुझावों को माय- गव इंडिया पर साझा करें।”

PM Modi invites suggestions for his Independence Day speech 2021 । स्वतंत्रता  दिवस पर भाषण के लिए पीएम मोदी ने जनता से मांगे सुझाव - India TV Hindi News
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर महीने रेडियो पर आने वाले उनके मासिक कार्यक्रम मन की बात के लिए भी लोगों से सुझाव आमंत्रित करते हैं और उनमें से चुनिंदा सुझावों को उनके मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया जाता है।

Leave a Reply