अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

इमरान ने लिया नेशनल असेंबली सदस्यता छोड़ने का निर्णय

इस्लामाबाद, 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया है। सूत्रों ने बताया कि नए प्रधानमंत्री के चुनाव से पहले  खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संसदीय दल की बैठक में यह फैसला किया। पाकिस्तान के टीवी समाचार चैनल जियो न्यूज ने सोमवार को सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि “हम किसी भी सूरत में नेशनल असेंबली में नहीं बैठेंगे।” सूत्रों ने कहा कि पीटीआई ने संस्थाओं पर दबाव बनाने के लिए फैसला किया है। जो लोग सरकार बनाने जा रहे हैं हम उन्हें चलने नहीं देंगे। पीटीआई की संसदीय दल की बैठक में ज्यादातर सदस्यों ने  खान को इस्तीफा न देने की सलाह दी और कहा कि उनके इस्तीफा देने से उनके विरोधियों के लिए खुला मैदान मिल जाएगा। उनका यह भी कहना था कि सरकार बनाने जा रहे लोगों को हर मोड़ पर मजबूत चुनौती दी जानी चाहिए।


इस पर  खान ने कहा कि यदि कोई भी नेशनल असेंबली सदस्य से इस्तीफा नहीं देता है तो वह इस्तीफा देने वाले पहले सदस्य होंगे। इस पर अन्य सदस्यों ने कहा कि वह (इमरान खान) उन्हें इस्तीफा देने का अधिकार रखते हैं। पीटीआई ने पहले घोषणा की थी कि वह पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रत्याशी बनाएंगें। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा कि पीटीआई सांसदों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फारूख हबीब, अली जैदी, मुराद सईद, शिरीन मजारी, शफकत महमूद, अली अमीन गंडापुर और अली मोहम्मद खान सहित इन सदस्यों ने अब तक अपना इस्तीफा दे दिया है।

Leave a Reply