अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

इमरान खान का झूठ उजागर हो रहा है: शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सोमवार को तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी हरकतों से देश को निराश कर रहे है और उनका राजनीतिक झूठ देश के सामने उजागर होने लगा है। श्री शरीफ ने ट्वीटर पर कहा, “इमरान नियाज़ी अपनी हरकतों और कलाबाज़ियों ने देश को लगातार निराश करते आ रहे हैं। उनकी हर हरकत में केवल दिखती है कि वह सत्ता में दोबारा न आ पाने से हताश हैं।

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख श्री इमरान की हरकतों का मकसद केवल फिर सत्ता में आना है, भले ही उससे देश अस्थिरता के लम्बे दौर में क्यों न चला जाए। श्री शरीफ ने कहा, “इमरान की राजनीति झूठ पर आधारित है जो दिन पर दिन उजागर हो रही है।

पिछले वर्ष विपक्ष की एक जुटता के बीच संसद में बहुमत सिद्ध न कर पाने के कारण इमरान खान की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था और वहां श्री शरीफ के नेतृत्व में नयी सरकार बनी थी। श्री खान का तब से आरोप लगाते आ रहे हैं कि पाकिस्तान की सेना और उनके विरोधीदलों ने विदेशी ताकतों के संकेत पर उनके खिलाफ साजिश की।

खान ने एक विदेशी मीडिया के साथ नयी बातचीत में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा पर भ्रष्टाचारियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है और उनकी भूमिका की आंतरिक जांच कराने की सेना से मांग की है।

Leave a Reply