अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

वक्त पर व्यवस्था से रोकी जा सकती थी मरी त्रासदी: इमरान

इस्लामाबाद,

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मरी त्रासदी में वक्त रहते उचित कदम उठाने से 22 लोगों की जान बच सकती थी। प्रधानमंत्री ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है लेकिन आधारभूत संरचना दशकों पुरानी ही है। गौरतलब है कि भारी बर्फबारी और वाहनों के जाम से मरी में गत आठ जनवरी को 22 लोग मारे गए थे।


इस बीच बैठक में प्रधानमंत्री ने सेना और सरकार के बीच अनबन की अटकलों पर विराम लगाते हुए रिश्तों को ‘असाधारण’ बताया। उन्होंने कहा,“ इन दिनों सरकार और सेना के बीच रिश्ते अभूतपूर्व हैं और दोनों के बीच किसी भी प्रकार कोई मतभेद नहीं है। डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने निजी तौर पर बताया कि वह किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं हैं और सरकार के सहयोगियों से उन्हें पूर्ण समर्थन मिल रहा है।

Leave a Reply