तालिबान की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं: इमरान
इस्लामाबाद,
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिका और उसके सहयोगियों की निरंतर वापसी के बाद तालिबान की कार्रवाइयों के लिए उसके देश को ‘जिम्मेदार’ नहीं ठहराया जा सकता है। श्री खान ने अफगानी मीडिया प्रतिनिधियों की टिप्पणियों में कहा, “ तालिबान जो कर रहा है या नहीं कर रहा है, उसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है। हम जिम्मेदार नहीं हैं और न ही तालिबान के प्रवक्ता हैं। ”
श्री खान ने अफगानिस्तान की घटनाओं से पाकिस्तान को दूर करते हुए कहा,“ हम केवल अफगानिस्तान में शांति चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि अफ़गानों के पास एक विकल्प था या तो अमेरिका समर्थित सैन्य समाधान का अनुसरण करें या एक राजनीतिक समझौता करें, जहाँ एक समावेशी सरकार हो।