अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आईएमएफ ने किया यूक्रेन की कर बढ़ाने की योजना का समर्थन

कीव।  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने यूक्रेन सरकार की कर बढ़ाने की योजना का समर्थन किया है। यूक्रेनी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यूक्रेन में आईएमएफ मिशन के प्रमुख गेविन ग्रे ने यूक्रेनी सरकार की कर वृद्धि की योजना का समर्थन किया है। गौरतलब है कि यूक्रेनी सांसद यारोस्लाव जेलेज्नयाक ने 18 जुलाई को कहा था कि सरकार ने कर बढ़ाने पर एक विधेयक तैयार किया है, जिसमें विशेष रूप से सैन्य कर की दर बढ़ाने का प्रस्ताव है। उसी दिन संसद में यूक्रेनी सरकार के प्रतिनिधि तरास मेलनिचुक ने कहा कि सरकार ने रक्षा खर्च में 495.3 अरब रिव्निया (12 अरब डॉलर) की वृद्धि के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी है। इसके करीब दो सप्ताह बाद यूक्रेनी वित्त मंत्री सर्जियो मार्चेंको ने एक अगस्त को कहा कि देश के सशस्त्र बलों के लिए धन बढ़ाने के स्रोत समाप्त हो गये हैं और कर बढ़ाना आवश्यक हो गया था।